Hazaribagh News: पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव ने जमीन पर किया था अवैध कब्जा, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
Nov 22, 2023, 21:26 PM IST
Hazaribagh News: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव ने जिस जमीन पर कब्जा किया था. उसे जमीन को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर मुक्त कर दिया है. साथ ही अब योगेंद्र साव पर प्राथमिक की भी दर्ज करने की बात कही जा रही है. हजारीबाग जिला प्रशासन की टीम दलबल के साथ उक्त जमीन पर पहुंची है और वहां बलपूर्वक अवैध रूप से कब्जा किए जाने वाले जमीन को मुक्त करवा दिया है. घटनास्थल पर सदर प्रखंड के अंचल अधिकारी शशि भूषण की उपस्थिति में कार्रवाई की गई है. दरअसल शहर के हुरहुरु स्थित खासमहल की सरकारी जमीन पर जहां रोक के बावजूद चाहरदीवारी खड़ी कर दी गई थी. 11 नवंबर को खास महल की जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद हुआ था और जांच के बाद सीओ ने तत्काल सभी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दिया गया था. रोक के बाद जमीन से संबंधित कागजातों की जांच के लिए 22 नवंबर की तिथि सीओ के कोर्ट में निर्धारित की गई थी, परंतु सुनवाई से पूर्व हीं सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए चार दीवारी बना दी गई. ज्ञात हो कि जमीन पर कब्जा जमाने का आरोप पूर्व विधायक योगेंद्र साव पर था. जिसे लेकर जाच करने के बाद नोटिस भेजकर पुलिस की मदद से काम को बंद करा दिया गया था.