Hazaribagh News: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, छापेमारी के दौरान तीन तस्कर गिरफ्तार
Oct 15, 2023, 18:00 PM IST
पुलिस को सूचना मिली थी कि हजारीबाग के बरही थाना और बरही जेल के पास चुकारा टांड़ स्थित एक दवा विक्रेता द्वारा अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है. जिसके आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया. उक्त चिन्हित स्थान पर छापेमारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. अन्य लोग भागने में सफल रहे. पुलिस की पूछताछ में तीनों की पहचान बुलंद अख्तर, मुकेश प्रसाद और मोहम्मद जमील के रूप में हुई है.