40,506 प्रधान शिक्षक भर्ती के सिलेबस में होगा बदलाव
Aug 25, 2022, 14:56 PM IST
बिहार में कुछ महीने पहले उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 6421 प्रधानाध्यापकों की बहाली के लिए ली परीक्षा गई थी. इस परीक्षा में तब मात्र 421 उम्मीदवार ही सफल हो सके थे. उस वक्त ये तर्क गया था की परीक्षा का सिलेबस बेहद कठिन था और उसकी तैयारी के लिए बहुत कम समय दिया गया था.