Mysterious Black Seed: अनमोल गुणों का खजाना, आयुर्वेदिक चमत्कारों से भरपूर, जानिए क्या हैं इसके फायदे
Aug 06, 2023, 19:22 PM IST
Health Benefits of Kalonji: कलौंजी, जिसे अंग्रेजी में 'ब्लैक सीड' या 'निगेला सैटिवा' भी कहा जाता है, औषधीय गुणों से भरपूर एक मसाला है, जिसका उपयोग आयुर्वेद और दादी-नानी के नुस्खों में भी किया जाता है. यह तेल और बीज के रूप में उपलब्ध है और इसके उपयोग से कई औषधीय लाभ होते हैं. वीडियो में कलौंजी के कुछ फायदे में बताया गया है. देखें वीडियो