हेल्थ मिनिस्टर तेजस्वी यादव ने PMCH सहित कई अस्पताल का किया औचक निरक्षण, लगाई फटकार
Sep 07, 2022, 22:22 PM IST
6 सितंबर की रात बिहार के हेल्थ मिनिस्टर तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का दौरा किया. कमियां देखकर उन्होंने फटकार लगाई. तमाम चैनलों और सोशल मीडिया पर आधी रात की इस 'रेड' की रौनक है. लेकिन बिहार के बीमार मेडिकल सिस्टम को हेल्थ मिनिस्टर की डांट वाली गोली नहीं, ग्राउंड वर्क की सर्जरी चाहिए.