Bihar Heat Wave: कैमूर में लू लगने से हलवाई की मौत, परिवार में पसरा मातम
Kaimur Heat Wave: बिहार के कैमूर जिले में पारा 48 डिग्री तक पहुंच गया है. वहां हीटवेव से लोग झुलस रहे हैं. इसी बीच एक हलवाई की लू लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक शादी के अवसर पर खाना बनाने के लिए कुदरा थाना क्षेत्र के बजरहा गए हुए थे. तभी वहां से वापस लौटते वक्त सहेजना मोड़ के पास उसकी तबीयत खराब होने लगी. वह गाड़ी रोक कर उधर से गुजर रहे कुछ लोगों से पानी मांगने लगा. इसके बाद लोगों ने पहचान करते हुए उसके परिजनों को जानकारी दी. हालांकि, जब तक परिजन पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बता दें कि मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिंदपुरवा गांव के निवासी 37 वर्षीय कमलेश बिंद के रूप की गई है. देखें वीडियो.