Heena Shahab: हिना के चुनाव प्रचार में भगवा रंग की एंट्री, समर्थकों ने बदले गमछे का रंग
Heena Shahab Election Campaign: मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohhammed Shahabuddin) की पत्नी और लोकसभा चुनाव में सीवान से निर्दलीय हिना शहाब (Heena Shahab) के समर्थक भगवामय हो गए हैं. हिना शहाब के समर्थकों के भगवामय होने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हरे रंग से अचानक समर्थकों के भगवामय होने से तरह तरह की बात की जा रही है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या चुनाव बाद हिना की एनडीए में एंट्री होने वाली है.