चंपई सोरेन की नाराजगी पर हेमंत सोरेन ने दिया जवाब, बोले-`मुझे तो नहीं बताया`
सौरभ झा Sun, 18 Aug 2024-8:12 pm,
हेमंत सोरेन से मीडिया ने जब पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन की नाराजगी को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया. सब ठीक है." दरअसल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वह अब तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं – राजनीति से संन्यास लेना, नई पार्टी बनाना या किसी अन्य पार्टी में शामिल होना. चंपई सोरेन ने बताया कि 3 जुलाई को जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आए, तो उनके सभी सरकारी कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिए गए, बिना कोई कारण बताए. जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि 3 जुलाई को विधायकों की बैठक है, और वे तब तक किसी भी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकते. इस ट्वीट ने झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है.