Hemant Soren Vs BJP: क्या हेमंत सोरेन ने पलट दी है बाजी ?

Fri, 16 Sep 2022-11:44 pm,

पिछले क़रीब 1 महीने से सियासी संकट का सामना कर रहे हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने दो बड़े फैसले किए हैं. 1932 के (1932 Khatihan ) खतियान के आधार पर स्थानीय नीति (Jharkhand Sthaniya Niti) बनाने और ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण (OBC Reservation in Jharkhand) के प्रस्ताव को हेमंत कैबिनेट ने मंज़ूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले को मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि लंबे वक्त से सियासी सस्पेंस का सामना कर रहे हेमंत सोरेन ने एक बड़ा राजनीतिक दांव चला है. इसकी मांग अलग राज्य गठन के बाद से ही चली आ रही थी और 1932 का खतियान झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का कोर मुद्दा रहा है. झारखंड की सियासत को जानने वाले इसे गेमचेंजर मानते हैं और इसी आधार पर ये कहा जा रहा है कि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren Master Stroke) ने बाजी पलट दी है. लेकिन एक बात और भी कही जा रही है कि क्या अभी गेम बाकी है और बीजेपी ने अपनी आखिरी चाल नहीं चली है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link