Latehar News: हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, चार घरों को किया ध्वस्त
Aug 24, 2023, 16:39 PM IST
हाथियों के झुंड का कहर आज चौथे दिन भी जारी रहा साथ ही वन विभाग हाथियों के झुंड को भगाने में कोई ठोस पहल नही कर रही है. जिस कारण ग्रामीण वन विभाग के प्रति खासे नाराज है. हाथियों के झुंड ने बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बसिया ग्राम के बिसोदाड़ी टोला में देर रात हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया है. वही हाथियों के झुंड ने चार घरों को ध्वस्त कर दिया और घर मे रखा अनाज चावल, आलू, गेंहूँ, महुआ, मक्का खा गये. वही दो मवेशी एक बैल, एक सुवर को पटक कर मार डाला.