जंगली हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण
Fri, 22 Dec 2023-9:23 am,
चतरा में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात. टंडवा थाना क्षेत्र के मंडेर गांव में देर रात को हाथियों के झुंड ने गांव के ही पन्नू गंजु के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. गनीमत है कि इस घटना में घर में सो रहे परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ और वो बाल बाल बच गए. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी देते हुए हाथियों के झुंड को भगाने की मांग की है.