Darbhanga में SSP ऑफिस पर हाईवोल्टेज ड्रामा
Jul 09, 2022, 18:44 PM IST
दरभंगाः बिहार के दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के कार्यालय पर उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब एक किन्नर अपनी गुहार लेकर एसएसपी के गाड़ी के समक्ष खड़ा हो गया और गाड़ी को रोकनी पड़ी. यह तमाशा देख एसएसपी अवकाश कुमार के बॉडीगार्ड ने किन्नर को हाथ पकड़ कर खींचकर गाड़ी के सामने से हटा दिया. इन सब के बाद मयूरी किन्नर नामर ने तमाशा खड़ा कर दिया...देखिए पूरी ख़बर !