प्रेमी प्रेमिका के बीच सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, लड़की ने लगाए गंभीर आरोप
Dec 07, 2022, 17:22 PM IST
Viral Video : औरंगाबाद शहर के महाकाल मंदिर के पास एक प्रेमी युगल ने बीच सड़क पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. प्रेमिका अभी का अभी उसी मंदिर में शादी रचा लेने पर अड़ गई. जबकि प्रेमी शादी के नाम पर भड़क जा रहा था और उसे यह समझाने की कोशिश कर रहा था, कि वह शादी जरूर करेगा मगर अभी नहीं लेकिन प्रेमिका थी कि मानने को तैयार ही नहीं थी.अब बीच सड़क प्रेमी जोड़े का ऐसा ड्रामा चले और पब्लिक उसमें मजे नहीं ले ,ऐसा तो हो ही नहीं सकता .प्रेमिका बता रही थी कि पिछले डेढ़ साल से दोनों करीबी संपर्क में हैं.जल्द ही शादी कर लेने की बात कह इसने डेढ़ साल तक यौन शोषण किया,अब शादी से इंकार कर रहा है.