High Voltage Drama:रांची सिविल कोर्ट में पति पत्नी और वो के चक्कर में हाई वोल्टेज ड्रामा
Aug 05, 2023, 14:31 PM IST
High Voltage Drama: वायरल हो रहा है ये वीडियो पति पत्नी और वो का है. दरअसल रांची सिविल कोर्ट के वकीलों ने अपने ही वकील नईमुद्दीन उर्फ नूरी को कोर्ट परिसर में ही पिटाई कर दी वकील नूरी पूर्व काल में तीन शादी कर चुके हैं. 4 अगस्त 2023 को नूरी ने अपनी तीसरी पत्नी पर हाथ चला दिया जो वकील भी है. हाथ चलाने की वजह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है नूरी वर्तमान में जूनियर वकील हिनू निवासी पूजा कुमारी के साथ इश्क लड़ा रहा था. इस बात की खबर जब नूरी की तीसरी पत्नी को हुई तो उसने सिविल कोर्ट परिसर में ही नूरी से बात करने की कोशिश की और इस दौरान हाथापाई हुई.