Arrah में घायल लंगूर को बचाने के लिए लंगूरों का हाई वोल्टेज ड्रामा
Feb 14, 2023, 15:33 PM IST
आरा में घायल लंगूर को बचाने के लिए लंगूरों ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया...दरअसल आरा में एक लंगूर करंट लगने से घायल हो गया...जिसके बाद बड़ी संख्या में लंगूरों की फौज इकट्ठा हो गई...लंगूरों ने लोगों के आवागमन को भी बाधित किया...देखिए पूरी ख़बर...