Himachal Snowfall Places : लेना है अगर बर्फबारी का लुत्फ, तो जरूर इन छह जगह पर जाएं
Dec 20, 2022, 14:33 PM IST
Himachal Snowfall Places : अगर आप बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आज का ये वीडियो आपके लिए जरूर देखना चाहिए. आज के इस वीडियो उन छह जगहों के बारे में बताया गया है जिस जगह पर जाकर आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं. अटल टनल का नार्थ पोर्टल जो मनाली से 40 किमी दूर है. मनाली से 35 किलोमीटर दूर सिस्सू. गुलाबा और कोठी कोठी मनाली से 15 किलोमीटर जबकि गुलाबा 22 किमी दूर है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सोलंग, अंजनी महादेव और फातरु जरूर जाएं