Himanta Biswa Sarma का Owaisi पर प्रहार, कहा- `असम में 600 मदरसे बंद...300 और बंद करूंगा`
May 14, 2023, 22:58 PM IST
करीमनगर (तेलंगाना): असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा करीमनगर (तेलंगाना) पहुंचे. जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार के साथ 'हिंदू एकता यात्रा सभा' में जनता को संबोधित किया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा तेलंगाना कहा कि: 'हम असम में लव जिहाद को रोकने के लिए काम कर रहे हैं, और हम असम में मदरसों को बंद करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद, मैंने असम में 600 मदरसों को बंद कर दिया...मैं ओवैसी से कहना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसे बंद कर दूंगा. देखें वीडियो