मैनेजर की शादी में शामिल हुईं Hina Khan, `जूता छुपाई` के लिए शगुन के तौर पर मांगे 1 लाख रुपये
Dec 16, 2022, 23:33 PM IST
हिना खान को हाल ही में अपने मैनेजर की शादी में पहुंची थीं. जहां टीवी स्टार साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, वहीं इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तब था जब उन्होंने 'जूता छुपाई' के लिए दूल्हे से शगुन के रूप में 1 लाख रुपये की मांग की