Hina Khan Backless Top : हिना खान ने `बैकलेस टाॅप` पहन कर मचाया बवाल, हर किसी के उड़े होश
Nov 05, 2022, 14:11 PM IST
Hina Khan Backless Top : काफी लंबे समय के छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हिना खान चर्चा में हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने बैकलेस टाॅप पहन रखा है. ब्लू कलर का बैकलेस टाॅप उन पर इतना शानदार लग रहा है कि हिना की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. हिना के इस अंदाज को देखकर उनके फैंस हक्के-बक्के हैं.