स्विमिंग ड्रेस में समुद्र किनारे हिना खान ने दिए बोल्ड पोज, फैंस ने किए मजेदार कमेंट
Feb 12, 2023, 17:11 PM IST
Viral Video : छोटे पर्दे की फेम हिना खान ने समुद्र किनारे एक जबरदस्त फोटोशूट करवाया है. हिना ने ये फोटोशूट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. स्विमिंग ड्रेस में हिना खान की बोल्डनेस ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया. वायरल हो रहे फोटोशूट में हिना की कामुकता देख उनके फैंस तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. वहीं स्केटबोर्ड को खुद से चिपके हुए देख फैंस ने मजेदार तरीके से कमेंट भी किए.