हिना खान ने मालदीव में दिए `शॉर्ट स्कर्ट` पहन बोल्ड पोज, वायरल हो रहा फोटोशूट
Feb 14, 2023, 06:33 AM IST
Viral Video : हिना खान हाल की दिनों में मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. वहीं से हिना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार एक्टिव हैं और पोस्ट शेयर कर रही हैं. इसी क्रम में हिना ने एक बेहद कामुक फोटोशूट शेयर किया. जिसमें उन्होंने शॉर्ट व्हाइट ड्रेस पहना हुआ है. शॉर्ट ड्रेस में हिना की बोल्डनेस ने फैंस को मदहोश कर दिया.