नवरात्रि पर बिहार में दिखा हिंदू-मुस्लिम सौहार्द, मुस्लिम परिवार बना रहे रावण का पुतला
Oct 22, 2023, 17:44 PM IST
यह त्योहारों का मौसम है और इन दिनों नवरात्रि चल रही है और 24 अक्टूबर को रावण दहन होना है. इससे पहले देश के कोने-कोने में दशहरे (Dussehra 2023) की तैयारियां जोरों पर हैं. लेकिन इन सबके बीच बिहार से आ रही ये तस्वीर अपने आप में खास है, क्योंकि वैसे तो ये रावण दहन के लिए पुतले तैयार करने की परंपरा तो हिंदुओं की है, लेकिन बिहार में मुस्लिम परिवार इन पुतलों को बेहद खूबसूरती से तैयार कर रहा है. आपको बता दें कि बिहार का यह मुस्लिम परिवार पिछले 50 सालों से यही कारोबार कर रहा है और जाने-अनजाने हिंदू-मुस्लिम सौहार्द की तस्वीर पेश कर रहा है.