पाकिस्तान में पंजाब यूनिवर्सिटी के हिंदू छात्रों को होली खेलने से रोका, झड़प में कई छात्र घायल
Mar 07, 2023, 16:34 PM IST
पाकिस्तान में पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को करीब 30 हिंदू छात्र होली खेलने के लिए कॉलेज के लॉन में जमा हुए थे, जहां होली खेलने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. मौके पर मौजूद एक छात्र ने बताया कि इस्लामी जमीयत तुलबा के सदस्यों ने होली खेल रहे छात्रों को रोका, इसी बीच दो गुटों में विवाद हो गया जिसमें 15 छात्र घायल हो गए. छात्र का दावा है कि इस मामले को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पर विश्वविद्यालय के गार्डों ने उसकी पिटाई की. पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि "हिंदू छात्रों के विवाद में, कोई भी छात्र आईजेटी से संबंधित नहीं है, विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉ कॉलेज के लॉन में होली समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी, अगर होली समारोह अंदर है कमरा." अगर ध्यान दिया होता तो कोई दिक्कत नहीं होती. छात्रों के साथ हुई इस घटना में वीसी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.