हाथी से भिड़ गया दरियाई घोड़ा, देखें हाथी के गुस्से का वायरल वीडियो
Dec 31, 2022, 06:44 AM IST
Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो हाथी और दरियाई घोड़े की लड़ाई का है. वीडियो में एक दरियाई घोड़ा अपने नन्हें बच्चे को साथ लेकर हाथी से लड़ाई करता दिखाई दे रहा है. लेकिन यह कहानी उस वक्त दरियाई घोड़े को उल्टी पड़ जाती है जब हाथी अपना आपा खो देता है. हाथी जहां एक तरफ दरियाई घोड़े को अपनी सूडं से मार रहा होता है तभी दरियाई घोड़े का बच्चा उस लड़ाई की चपेट में आ जाता है और पैरों में कुचला जाता हैं.