Bihar HIV AIDS: इस जिले में तेजी से पैर पसार रहा एचआईवी एड्स, मरीजों की संख्या पहुंची 3 हजार के पार
Bihar HIV AIDS: बिहार के गोपालगंज में HIV AIDS तेजी से पैर पसार रहा है. जहां एचआईवी पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार हो चुका है. हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें गर्भवती महिलाएं और थर्ड जेंडर के लोग भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज में हर महीने 25 से 30 नए मरीज मिल रहे हैं. वहीं पिछले साल की बात करें तो सामान्य महिला और पुरुषों को मिलाकर 283 मरीज मिले थे. जबकि 26 गर्भवती महिलाओं और 3 थर्ड जेंडर के लोगों में भी HIV AIDS पाए गए थे. ताजा जानकारी के मुताबिक इस समय जिले में कुल जीवित HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 100 है. देखें वीडियो.