बेतिया में HIV मरीजों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ी, 200 गांवों को किया गया चिन्हित
सौरभ झा Tue, 03 Sep 2024-10:46 pm,
पश्चिम चम्पारण के बेतिया में HIV मरीजों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़कर 3583 हो गई है, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. इनमें 20 गर्भवती महिलाएं और 30 बच्चे भी शामिल हैं. बिहार में सबसे अधिक HIV मरीज अब इस जिले में पाए जा रहे हैं. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. 200 गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां लोगों को नियमित जांच कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सरकारी योजना के तहत मरीजों को दवा और आर्थिक मदद दी जा रही है. काउंसलर जाहिर हुसैन ने लोगों से अधिक से अधिक जांच कराने की अपील की है, जिसमें गुप्त और मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जा रही है.