Holi मिठाईयां खरीदने से पहले सावधान
Mar 06, 2023, 13:06 PM IST
Holi होली के मौके पर बाजारों में मिठाईयों की बौछार लगी है पर आपको बता दें कि बाजारों में मिलावट वाली नुकसानदेह मिठाईयों की भी खुब बिक्री हो रही है हालांकि मिलावटखोरी के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है FSSAI की ओर से सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को बाजार में फूड टेस्टिंग वैन लगाने के निर्देश जारी किए है