Amit Shah Arunachal Visit : गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश में लगाई दहाड़, कहा ‘सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता चीन`
Apr 11, 2023, 08:55 AM IST
Amit Shah Arunachal Visit: 10 अप्रैल को देश के गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे को लेकर अरुणाचल प्रदेश पहुंचे थे . जहां से उन्होंने जमकर दहाड़ लगाई. उन्होंने कहा कि 'सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता चीन'