आज गृहमंत्री अमित शाह कच्छ जा कर लेेंगे बिपरजॉय प्रभावित इलाके का जायजा
Jun 17, 2023, 10:11 AM IST
खरतनाक तूफान बिपरजॉय का कम हो रहा है असर इसके बाबजूद इस प्रभाव गुजराज और राजस्थान में आज देखने को मिलेगा. गुजरात के कई इलाके बिपरजॉय के कारण पानी में डूब गए हैं. इसी को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह कच्छ जाएंगे और वहां का जायजा लेंगे