Raipur का ईमानदार पुलिसवाला.मिले 45 लाख...फिर भी नहीं डोला ईमान
Jul 24, 2022, 13:06 PM IST
रायपुर के ईमानदार पुलिसवाले की चर्चा हर जगह हो रही है...दरअसल ट्रैफिक पुलिस ( Traffic Police ) को 45 लाख रुपया मिला.जिसके बाद टैफिक पुलिस वाले ने ईमानदारी दिखाते हुए उस पैसे को Police के हवाले कर दिया...देखिए पूरी ख़बर...