Vaishali में भीषण सड़क हादसा
Nov 21, 2022, 12:22 PM IST
Road Accident In Vaishali: तमाम कोशिश के बाद भी आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार के दिन बिहार के वैशाली जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई. वहां पर सुल्तानपुर 28 टोला के नजदीक एक ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 6 बच्चे भी शामिल है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना में 10 ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कई लोगों की हालात अब भी नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि लोग सड़क के किनारे पूजा कर रहे थे कि एक ट्रक ने सभी को रौंद डाला. टक्कर के बाद ट्रक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे जा टकराई...देखिए पूरी ख़बर !