अजगर तेंदुए के बीच भयानक लड़ाई की भयावह वीडियो वायरल
Dec 28, 2022, 17:22 PM IST
Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो अजगर और तेंदुए के बीच लड़ाई की है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है की बिल्ली प्रजाति और अजगर के बीच लड़ाई की वीडियो वायरल हो. वायरल वीडियो में दोनों के बीच भयानक लड़ाई चल रही है, जहां एक तरफ तेंदुआ अजगर पर हमले कर शिकार करने की कोशिश कर रहा है तो वहीं अजगर भी तेंदुए को अपनी मजबूत पकड़ के जकड़ना चाहता है.