सुभी शर्मा और खेसारी लाल यादव के हॉट वीडियो ने लगाई आग, हो रहा है वायरल
Jun 05, 2022, 17:05 PM IST
सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस सुभी शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों काफी हॉट दिख रहे हैं. भोजपुरी गाना 'निमन चीज चिखाईब' (Niman Chij Chikhyib) का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में आवाज खेसारी लाल यादव और इंदू सोनाली (Indu Sonali) की है.