जानिए कैसे छुटे `बाहुबली` Anand Mohan, Bihar के चीफ सेक्रेटरी Amir Subhani ने दिया बयान
Apr 27, 2023, 19:55 PM IST
पूर्व सांसद और हत्या के दोषी आनंद मोहन की रिहाई को लेकर राजनीतिक समुदाय में बातचीत चल रही है. इसे लेकर तरह-तरह के राजनेता सवाल उठा रहे हैं. बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने आनंद मोहन को रिहा करने के लिए नियम में संशोधन किया. इन तमाम सियासी उठापठक के बीच बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी का एक बड़ा बयान सामने आया है. आमिर सुबहानी ने साफ तौर पर कहा कि आनंद मोहन कैसे रिहा हुए.