हार के बाद भी एशिया कप 2022 के फाइनल में ऐसे पहुंच सकता है भारत, जानिए समीकरण
Sep 07, 2022, 20:55 PM IST
एशिया कप 2022 में भारत को श्रीलंका के खिलाफ झेलनी पड़ी करारी हार. सुपर-4 में भारत को लगातार दो हार के बाद उनके लिए फाइनल की राह हो गई है बेहद कठिन. अभी भी फाइनल में जा सकता है भारत, जानिए कैसे. सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ जीते अफगानिस्तान. फिर भारतीय क्रिकेट टीम को अगला मैच अफगानिस्तान से बड़े अंतर से जीतना होगा. फिर सुपर-4 का आखिरी मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा, और श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया तो मामला रन-रेट पर आ जाएगा. फिर रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंच सकता है भारत.