Holi 2023: विविधता के इस देश में अलग-अलग जगहों पर ऐसे मनाई जाती है होली, जानें अद्भुत परंपराएं
Fri, 03 Mar 2023-8:55 pm,
Holi 2023 Special: भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है. हर जगह की बोली, परंपरा और रहन-सहन का तरीका अलग होता है. यहां त्योहार भी अलग-अलग तरह से मनाए जाते हैं. 8 मार्च को देशभर में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. लेकिन यह होली कहीं रंगों से, कहीं फूलों से, कहीं लड्डू से तो कहीं चिता की भस्म से मनाई जाती है. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग हिस्सों में किस अनोखे अंदाज में होली का त्योहार मनाया जाता है.