क्या है भस्म आरती, कैसे होती है पूजा और क्या है महत्व ?
Tue, 19 Jul 2022-12:11 pm,
भस्म आरती को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां श्मशान में जलने वाली सुबह की पहली चिता से ही भगवान शिव का श्रृंगार होगा. देश भर में ये इकलौता ऐसा शिव जी का मंदिर है, जहां भगवान शिव की 6 बार आरती की जाती है. इस आरती में महिलाओं को शामिल होने के लिए एक खास नियम है. इस आरती में महिलाओं को शामिल पर साड़ी पहनना जरूरी है