Atheists In Bihar: बिहार में कितने लोग नास्तिक? जानें जातीय जनगणना का डेटा
शुभम राज Wed, 04 Sep 2024-6:14 pm,
Atheists In Bihar: जातीय जनगणना में यह बात निकलकर आई कि बिहार में हिंदू धर्म का दबदबा कायम है और मुसलमान दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा, ये तथ्य भी सामने आया कि बिहार में नास्तिकों की संख्या अब 4 डिजिट में पहुंच गई है और ये बढ़ते क्रम में है. देखें वीडियो.