PM Kisan Samman Nidhi Yojana Registration कैसे करें? यहां जानें पूरी प्रक्रिया

Sun, 05 Nov 2023-11:49 pm,

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Registration: अगर अभी तक आप पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पाए हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. इस निधि का लाभ पाने के लिए आप pmkisan.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आपको बता दें कि इस योजना में किसानों को हर साल 6000 रुपये का लाभ दिया जाता है. हर चार महीने में 2000 रुपये किस्त के रूप में साल में तीन बार किसानों को यह निधि दी जाती है. अभी तक इस योजना की 14 किस्तें किसानों को दी जा चुकी हैं. 15वीं किस्त दिवाली के बाद नवंबर के आखिरी हफ्ते में आनी है. GFX ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन GFX Bullet सबसे पहले अधिकारिक साइट pmkisan.gov.in पर जाएं GFX Bullet कंप्यूटर स्क्रीन पर फार्मर कॉर्नर ऑप्शन पर क्लिक करें GFX Bullet न्यू फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करें GFX Bullet फिर किसान भाई रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर GFX Bullet रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में से किसी एक को चुनें GFX Bullet अपना आधार, मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपना प्रदेश चुनें GFX Bullet उसके बाद ओटीपी वाले लिंक पर क्लिक करें GFX Bullet ओटीपी आए तो उसे दर्ज करें और प्रोसेस फॉर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें GFX Bullet अब आप बची हुई जानकारी दर्ज करें GFX Bullet फिर आधार ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ें GFX Bullet डॉक्यूमेंट अपलोड करें व सेव बटन पर क्लिक कर दें GFX हेल्पलाइन नंबर की लें मदद ज्यादा जानकारी के लिए आप pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर सकते हैं. सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 व 011-23381092 भी जारी किया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link