दिल्ली के घाटों पर छठ के लिए भारी भीड़, कोविड के प्रतिबंधों के बाद पहली बार मनाया छठ
Oct 30, 2022, 22:55 PM IST
कोविड के कारण दो साल के प्रतिबंध के बाद, छठ पूजा समारोह में हजारों भक्त रविवार को राजधानी के घाटों और अस्थायी तालाबों में सूर्य भगवान की पूजा करने के लिए एकत्र हुए. भक्तों ने भक्ति और लोक गीत गाए और घाटों या अस्थायी तालाबों में पानी में खड़े होकर सूर्य भगवान को 'अर्घ्य' दिया.