विशालकाय अज़गर सांप ने रोका रास्ता, लोगों में फैला दहशत
Oct 17, 2023, 13:55 PM IST
बगहा में VTR से निकलकर एक विशाल अज़गर रिहायशी इलाके में पहुंच गया. रामनगर के गोबर्धना डुमरी सैनिक पूल के समीप क़रीब 10 फिट के विशाल अजगर देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. इस दौरान मुख्य सड़क पर लगभग एक घंटे तक आवागमन भी बाधित रहा.