98 किलोमीटर तक ट्रक के इंजन में छिपा रहा विशाल अजगर, वीडियो ने मचाई सनसनी
सौरभ झा Mon, 02 Dec 2024-5:30 pm,
Python travelled from UP to Bihar: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बिहार के नरकटियागंज तक यात्रा करते हुए एक ट्रक के इंजन कंपार्टमेंट में छिपा एक विशाल अजगर ने सबको हैरान कर दिया. यह अजीब घटना तब सामने आई जब ट्रक अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद, बोनट खोला गया और उसमें अजगर को देखा गया. ट्रक में रोड निर्माण के लिए पत्थर लोड किए गए थे और अजगर ने शायद कुशीनगर में लोडिंग के दौरान इंजन में घुसकर अपनी जगह बना ली थी. ट्रक के साथ यह अजगर बिना किसी को पता चले 98 किलोमीटर की यात्रा कर चुका था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस विचित्र घटना पर हैरान हो गए. लोग भय और आकर्षण के साथ अजगर को देखने जुट गए, और यह घटना चर्चा का विषय बन गई.