बगहा के गंडक नदी में छोड़े गए सैकड़ों घड़ियाल
Jul 03, 2022, 09:22 AM IST
बिहार में गंडक नदी घड़ियालों का नया घर बन गया है, दरअसल बगहा में सैंकड़ों घड़ियालों को गंडक नदी में छोड़ा गया है, हैचिंग कराकर ये घड़ियाल नदी में छोड़े गए हैं...बता दें कि घड़ियालों की संख्या में बारिश के बीच तेजी से इजाफा हो रहा है...देखिए पूरी ख़बर !