जब पति ने कोलंबियन बीवी को पहली बार खिलाई जलेबी, खाने का रिएक्शन वीडियो हुआ वायरल
Oct 02, 2022, 19:55 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में कोलन गौड़ा नाम की एक कोलंबियाई महिला को पहली बार जलेबी खाते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, उसकी शादी हनुमान गौड़ा नाम के एक भारतीय लड़के से हुई है और वह अपने पति के कहने पर ही भारतीय जलेबी खाने को राजी हुई थी. सुंदर साड़ी पहने हुए, श्रीमती गौड़ा को जलेबी खाने के बाद यह विशेष रूप से पसंद नहीं है, जबकि पति उसकी प्रतिक्रिया पर हैरान है.