पति ने करवाई पत्नी संग प्रेमी की शादी, पति बोला अपना ख्याल रखना
Oct 27, 2022, 11:55 AM IST
घटना बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज की है. जहां गनगनिया गांव में श्रवण नाम के युवक की शादी 10 साल पहले बांका जिले की निवासी पूजा से हुई थी. दोनों को इस शादी से बच्चे भी हैं. श्रवण को उसकी बीवी ने करवाचौथ से एक दिन पहले इस बारें में बताय. बीवी की बात सुनकर कोई नाराजगी जाहिर नहीं की. लड़ाई-झगड़ा करने के बजाय उसने पूजा के प्यार की कद्र करते हुए सरपंच-मुखिया के संग पंचायत बुलाई और सबके सामने बीवी का हाथ उसके प्रेमी के हाथों में सौंप दिया. पूजा ने बताया कि वह 16 साल की उम्र से ही छोटू से प्यार करती थी. श्रवण के इस प्यार की चर्चा पूरे सोशल मीडिया में खूब फैल रही है. लोग उसकी बड़ी सोच को सलाम कर रहे हैं.