Karwa Chauth पर पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी | Love Marriage in Bhagalpur
Oct 15, 2022, 00:22 AM IST
करवा चौथ (Karwa Chauth Gift) के दिन बिहार के भागलपुर (Bhagalpur Love Story) में अनोखी शादी देखने को मिली. दरअसल सुलतानगंज के गनगनिया में पति ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए उसको अपने प्रेमी के साथ विदा कर दिया. बताया जा रहा है कि 2012 में श्रवण की शादी बांका के फुल्लीडुमर में पूजा से हुई थी. जिसके बाद पूजा ससुराल आयी और यहां उसकी मुलाकात छोटु से हुई जिसके बाद दोनों में इश्क हो गया.