BJP का पार्षद हूं, मेरा चालान काटोगे क्या? तेवर दिखाते नजर आए भाजपा पार्षद, खूब चर्चा में है ये मामला
May 21, 2023, 08:28 AM IST
Viral Video : सोशल मीडिया पर ‘BJP पार्षद का एक वीडियो जमकर बवाल काट रहा है. इस वीडियो में पार्षद जी ट्रेफिक पुलिस से कह रहे हैं मैं ‘BJP का पार्षद हूं, मेरा चालान काट रहे हो’, स्कूटी सवार चालक ने पुलिस को धमकाया. दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान उनसे पुछा कि उनका हेलमेट कहां है? लाइसेंस कहां है? इस बात को लेकर वो मानो आग बबूला होगा गया.