`I`m Coming Home`: Jasprit Bumrah ने नेट्स में गेंदबाजी का वीडियो किया शेयर, वापसी के दिए संकेत
Jul 18, 2023, 22:47 PM IST
Japrit Bumrah Video: लगभग एक साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रित बुमरा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने नेट सत्र का एक वीडियो साझा करके अपने संभावित वापसी का संकेत दिया है. बुमराह ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में फोटो कोलाज है. फोटोज में जसप्रित बुमरा नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में पॉप एक्ट डिडी-डर्टी मनी का गाना 'आई एम कमिंग होम' लगाया गया है, जो उनकी बहुप्रतीक्षित वापसी का संकेत देता है.