जमीन घोटाले पर कल IAS छवि रंजन से हुई लंबी पूछताछ
Apr 25, 2023, 15:33 PM IST
जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी कल आईएस छवि रंजन से पूछताछ की. आईएस छवि रंजन अभी समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर पद पर है. इससे पहले जब ये रांची के डीसी थे तो इनके कार्यकाल में रांची में अवैध तरीके से जमीन की लेनदेन और कब्जा किया गया था.