`भारत में ही संभव, सरकार के शीर्ष पदों पर पहुंच सकते मुसलमान`- IAS Shah Faesal
Oct 25, 2022, 20:33 PM IST
आईएएस से नेता बने और राजनेता से आईएएस बने शाह फैसल ने भारत के संवैधानिक ढांचे की तारीफ की है. मंगलवार को, उन्होंने कहा कि यह केवल भारत में संभव है कि कश्मीर का एक मुस्लिम युवा भारतीय सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक कर सकता है और सरकार में शीर्ष पदों पर पहुंच सकता है. फिर कुछ विरोध के कारण उसे सरकार से अलग किया जा सकता है और फिर उसी सरकार द्वारा उसे बचा लिया जाता है और सेवा में बहाल कर दिया जाता है. आईएएस शाह फैसल ने इशारों में पाकिस्तान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह हमारे पड़ोसियों के लिए आश्चर्य की बात हो सकती है, क्योंकि वहां का संविधान गैर-मुसलमानों को शीर्ष पदों पर पहुंचने से रोकता है. लेकिन भारतीय लोकतंत्र ने कभी भी जातीय और धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यकों से भेदभाव नहीं किया. भारतीय मुसलमानों को भी समान नागरिक के रूप में यह अधिकार मिलता है, जो कल्पना से परे है.